कोलेबिरा : तुरबुंगा विद्यालय परिसर में नये बालिका छात्रावास का उद्घाटन शनिवार को गुमला धर्म प्रांत के बिशप पॉल एलओएस लकड़ा ने किया. इस अवसर पर विशेष आशीष एवं मिस्सा पूजा की गयी.बिशप ने कहा कि किसी भी नये भवन के लिए प्रभु के आशीर्वाद की बहुत आवश्यकता होती है.
प्रभु भवन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें. छात्रावास भवन बन जाने से आसपास की आदिवासी बच्चियों को आवासीय सुविधा मिलेगी. मौके पर फादर अनसेलम केरकेट्टा के अलावा पल्ली पुरोहित उपस्थित थे. बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.