सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के मेरोमडेगा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में चाइल्ड लाइन सब सेंटर के तत्वावधान में बच्चों के बीच खुला मंच का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों को उनके मन की बात कहने के लिए मंच दिया गया, जहां बच्चों ने अपने मन की बात रखी और अपने अनुभवों को साझा किया.
उनके बीच ग्रुप डिस्कस भी किया गया. चाइल्ड लाइन सब सेंटर के निदेशक प्रियंका सिन्हा ने बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर चाइल्ड लाइन की टीम लीडर प्रियंका कुमारी, संदीप केरकेट्टा, नोमिता टोप्पो, मनोज कुमार व निलेता टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे.