पार्टी को और मजबूत बनाने की जरूरत: भाजपा

जलडेगा : जलडेगा स्थित दुर्गा मंडप परिसर में भाजपा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने की. उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए मतदाताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में भी ईमानदारी के साथ पार्टी हित में काम करें. सुभाष साहू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:47 AM

जलडेगा : जलडेगा स्थित दुर्गा मंडप परिसर में भाजपा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने की. उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए मतदाताओं के प्रति आभार जताया.

उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में भी ईमानदारी के साथ पार्टी हित में काम करें. सुभाष साहू ने कहा कि पार्टी संगठन को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुजन मुंडा, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रेमचंद मांझी, मोतीलाल ओहदार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नयी शाखा खोलने के लिए सांसद को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.

मौके पर सुभाष साहू, प्रेमचंद मांझी, रामेश्वर सिंह, मोतीलाल ओहदार, छोटू प्रधान, जयंती देवी, सविता देवी, शिवचरण प्रधान, भागीरथी साहू, अघनु प्रधान, गोपाल सिंह, परशुराम मांझी, रामा मांझी सहित काफी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version