11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक परिवार का आय बढ़ाने के लिए करेंगे काम : अर्जुन मुंडा

– देश के मानचित्र में सिमडेगा पीछे नहीं रहेगा रविकांत साहू, सिमडेगा सिमडेगा नगर भवन में आज खूंटी संसदीय क्षेत्र के सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नागरिक अभिनंदन किया गया. श्री मुंडा का परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर भवन लाया गया. नगर भवन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने […]

– देश के मानचित्र में सिमडेगा पीछे नहीं रहेगा

रविकांत साहू, सिमडेगा

सिमडेगा नगर भवन में आज खूंटी संसदीय क्षेत्र के सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नागरिक अभिनंदन किया गया. श्री मुंडा का परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर भवन लाया गया. नगर भवन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्थानीय विधायक विमला प्रधान ने अर्जुन मुंडा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों के अलावे विभिन्न समुदाय व जाति संगठनों द्वारा श्री मुंडा का नागरिक अभिनंदन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रोड पुल पुलिया आदि का निर्माण एक निरंतर विकास प्रक्रिया है जो चलती रहेगी. किंतु वर्तमान कार्यकाल में आम लोगों की आय कैसे बढ़े इसकी हमें चिंता करनी है. श्री मुंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में वे जिले का दौरा करेंगे तब विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ अलग-अलग बैठक कर किस क्षेत्र में किस चीज की आवश्यकता है उस पर विचार विमर्श किया जायेगा.

श्री मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत के मानचित्र में सिमडेगा जिले की भी पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि देश के 75वें साल पर देश का कोई भी परिवार अछूत नहीं रहेगा. हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा जायेगा चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो. श्री मुंडा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास इस सरकार का मूल मंत्र है.

श्री मुंडा ने कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र से चुनकर गये जनप्रतिनिधि को केंद्र में मंत्री बनाया है इसके लिए वह खूंटी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक विमला प्रधान ने भी पार्टी की इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं कहा कि अर्जुन मुंडा प्लानिंग के तहत काम करते हैं और उनके नेतृत्व में जिले का चहुंमुखी विकास होगा.

कार्यकताओं को संबोधित करते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कार्यकर्ताओं को जीत पर बधाई देते हुए श्री मुंडा का अभिनंदन किया एवं जिले में रेलवे लाइन एवं हवाई मार्ग की सुविधा हो इसके लिए भी प्रयास करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें