कैंप में 707 परिवारों का निबंधन कराया

ठेठइटांगर : रेफरल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर 15 दिवसीय कैंप में 707 परिवारों का निबंधन अब तक कराया जा चुका है. कैंप 15 जून से शुरू हुआ है, जो 28 जून तक चलेगा. ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्यम से गरीब असहाय परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 2:07 AM

ठेठइटांगर : रेफरल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर 15 दिवसीय कैंप में 707 परिवारों का निबंधन अब तक कराया जा चुका है. कैंप 15 जून से शुरू हुआ है, जो 28 जून तक चलेगा. ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्यम से गरीब असहाय परिवार सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना है.

इसके तहत देश के सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था नि:शुल्क होगी. इसका लाभ दिलाने के लिए विभाग को पंचायत में जाकर निबंधन कर कार्ड बनाना है, लेकिन ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर पंचायत में नेटवर्क नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को ठेठइटांगर रेफरल अस्पताल में आकर घंटों इंतजार कर काम कराना पड़ रहा है.

ठेठइटांगर प्रखंड के टुकूपानी और ठेठइटांगर पंचायत में ही कैंप लगा है. शेष 13 पंचायत इस लाभ से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीणों को ठेठइटांगर रेफरल अस्पताल आना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version