सिमडेगा : धारदार हथियार से मारकर एक व्यक्ति की हत्या

रविकांत साहू, सिमडेगा कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीबिउरा के करमडीह गांव रोड में धारदार हथियार से मारकर एक शख्‍स की हत्‍या की दी गयी है. करमडीह राणा टोली के निवासी संजय राणा कल शाम में दोस्तों के साथ टोंगरी टोली गये थे. आज सुबह लोगों ने पुल के पास उनका शव देखा. उनकी हत्‍या धारदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2020 11:56 AM

रविकांत साहू, सिमडेगा

कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीबिउरा के करमडीह गांव रोड में धारदार हथियार से मारकर एक शख्‍स की हत्‍या की दी गयी है. करमडीह राणा टोली के निवासी संजय राणा कल शाम में दोस्तों के साथ टोंगरी टोली गये थे. आज सुबह लोगों ने पुल के पास उनका शव देखा. उनकी हत्‍या धारदार हथियार से सिर और पेट पर वार कर की गयी है.

हत्‍या के बाद शव को 20 मीटर तक घसीटा भी गया है. जिसके निशान रोड पर जगह-जगह मिले. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. प्रभारी थाना प्रभारी उपेंद्र यादव ने टना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

थाना प्रभारी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी पहलू की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य मनोज साय, पूर्व मुखिया अजित आईंद भी पहुंचकर लोगों को धैर्य रखने को कहा.

Next Article

Exit mobile version