पेयजल की व्यवस्था जल्द करायें

ग्रामीणों से मिल कर समस्या से रूबरू हुईं उपायुक्त सिमडेगा : उपायुक्त व्रिपा भाल ने क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उपायुक्त मंगलवार को कोनमेंजरा गांव पहुंची. जहां पर ग्रामीणों के साथ मुखिया नरेंद्र बड़ाइक ने उपायुक्त का स्वागत किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों से केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 1:33 AM

ग्रामीणों से मिल कर समस्या से रूबरू हुईं उपायुक्त

सिमडेगा : उपायुक्त व्रिपा भाल ने क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उपायुक्त मंगलवार को कोनमेंजरा गांव पहुंची. जहां पर ग्रामीणों के साथ मुखिया नरेंद्र बड़ाइक ने उपायुक्त का स्वागत किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों से केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. ग्रामीणों से इन योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी योजनाएं सुलभ तरीके से आम लोगों के बीच पहुंच रही है.
कई योजनाओं में कार्य प्रगति पर है. पेयजल की समस्या ग्रामीणों के बीच बनी हुई है. पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी दूर जाना पड़ता है. उपायुक्त ने मुखिया को निर्देश दिया कि इस ग्रामीण क्षे़त्र में पेयजल के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संपर्क कर योजना के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था जल्द से जल्द करायें. उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गांव में चल रह स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत महाअभियान के तहत शौचालय निर्माण का भी जायजा लिया.
गांव के कई घरों में बन रहे शौचालय निर्माण की गतिविधियों को उपायुक्त ने करीब से देखा तथा लोगों को शौचालय की उपयोगिता के बारे में बताया. शौचालय निर्माण के दौरान उपायुक्त ने कई घरों में बन रहे शौचालय निर्माण में स्वयं श्रमदान किया. इस दौरान कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अनिल गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसबीएम राधेरतन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य प्रकाश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version