60 सामुदायिक पुस्तकालय की शुरुआत
सिमडेगा : राज्य सरकार आकांक्षी जिला के तत्वावधान में जिला में संकुल स्तर के 60 विद्यालयों में सामुदायिक पुस्तकालय की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी 60 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त विप्रा भाल मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि पुलवामा और उरी की […]
सिमडेगा : राज्य सरकार आकांक्षी जिला के तत्वावधान में जिला में संकुल स्तर के 60 विद्यालयों में सामुदायिक पुस्तकालय की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी 60 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त विप्रा भाल मौजूद थीं.
उन्होंने कहा कि पुलवामा और उरी की घटना में शहीदों के सम्मान में जिले में संकुल स्तर के 60 विद्यालयों में सामुदायिक पुस्तकालय खोले जा रहें है. इससे सिर्फ स्कूल के बच्चे ही नहीं, बल्कि समाज का हर वर्ग इसका लाभ ले सकेगा. पुस्तकालय की देखरेख तथा रखरखाव की जिम्मेवारी विद्यालय के प्राधानाध्यपक, शिक्षक एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी की होगी.
प्रत्येक पुस्तकालय में 200 बुक, ग्लोब, मैप, डिक्सनरी के अलावा अन्य महत्वपूर्ण वस्तु उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर कुमार, डीएफओ, एसडीओ जगबंधु माहथा, आकांक्षी जिलो फेलो व सभी 60 संकुल के प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य उपस्थित थे.