सिमडेगा : जलडेगा में करंट लगने से दो मजदूर की मौत
सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के तूरूपडेगा गांव में रविवार को करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार सुबह 8.30 बजे की है. इधर दो मजदूरों की मौत के मामले को उपायुक्त विप्रा भाल ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त ने घटना […]
सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के तूरूपडेगा गांव में रविवार को करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार सुबह 8.30 बजे की है. इधर दो मजदूरों की मौत के मामले को उपायुक्त विप्रा भाल ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त ने घटना के जांच का निर्देश एसडीओ जगबंधु माहथा को दिया है. कंपनी को तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा भी देने का निर्देश दिया है. श्रीगोपी कृष्णा प्राइवेट इंफ्रा लिमिटेड द्वारा तूरूपडेगी गांव में बिजली खंभा लगाया जा रहा था.