सिमडेगा का खरवागढ़ा गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम घोषित

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : सिमडेगा प्रखंड स्थित गरजा पंचायत के खरवागड़ा गांव के दिन अब अच्‍छे दिन आने वाले हैं. प्राथमिकता के आधार पर अब उस गांव में सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेगी. केंद्र सरकार द्वारा गरजा पंचायत के खरवागढा गांव को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम के रूप में चयनित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 9:23 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : सिमडेगा प्रखंड स्थित गरजा पंचायत के खरवागड़ा गांव के दिन अब अच्‍छे दिन आने वाले हैं. प्राथमिकता के आधार पर अब उस गांव में सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेगी. केंद्र सरकार द्वारा गरजा पंचायत के खरवागढा गांव को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम के रूप में चयनित किया गया है.आर्दश गांव को विकसित करने के लिए लोगों ने मिलकर समन्वय समिति का चयन किया है. समिति में गांव के सरपंच को अध्यक्ष एवं गांव के सभी एससी को सदस्य बनाया गया है.

समिति में एएनएम, पंचायती राज तथा लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारी, एनआरजीईए के विलेज फिल्ड वर्कर, विद्यसालय का एक अध्यापक, संबंधित विभाग के प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, गांव के एससी सदस्यों में से एक सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है.

समिति में शामिल लोगों के माध्यम से गांव में हर प्रकार की सुविधाएं बहाल की जायेगी. गांव में बैठक भी की गयी. जिले के उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि खरवागढ़ा गांव को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम के रूप में चयनित किया हैं. यह जिले के लिये गर्व की बात है.

गरजा के मुखिया सिलबेस्तर बाघवार ने भी खरवागढ़ा को केंद सरकार द्वारा आर्दश ग्राम घोषित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि गांव के 134 परिवारों को अब हर तरह की सुविधा मिलेगी. गांव का तेजी से विकास होगा. श्री बाघवार ने बताया कि गांव में स्ट्रीट लाईट लगना शुरू हो गया है. गांव का पुरी तरह से कायाकल्प हो जायेगा. गांव के नदी टोली व हराटोली में रोड़ बनाने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version