खरवागढ़ा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित, लोगों में हर्ष
सिमडेगा : सिमडेगा प्रखंड स्थित गरजा पंचायत के खरवागड़ा गांव के दिन अब बहुरने वाले है. प्राथमिकता के आधार पर अब उक्त गांव में सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. केंद्र सरकार द्वारा खरवागढ़ा गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है. आदर्श गांव को विकसित करने के लिए गांव के लोगों […]
सिमडेगा : सिमडेगा प्रखंड स्थित गरजा पंचायत के खरवागड़ा गांव के दिन अब बहुरने वाले है. प्राथमिकता के आधार पर अब उक्त गांव में सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. केंद्र सरकार द्वारा खरवागढ़ा गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है. आदर्श गांव को विकसित करने के लिए गांव के लोगों ने समन्वय समिति का चयन किया है. समिति में गांव के सरपंच को अध्यक्ष एवं गांव के सभी एससी को सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा अन्य लोग भी होंगे. समिति के माध्यम से गांव में हर प्रकार की सुविधाएं बहाल की जायेगी. इधर, बुधवार को गांव में बैठक की गयी. माैके पर उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि खरवागढ़ा गांव को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया हैं. यह जिले के लिए गर्व की बात है.
गरजा के मुखिया सिलबेस्तर बाघवार ने भी खरवागढ़ा को आदर्श ग्राम घोषित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया. बताया कि गांव के 134 परिवारों को अब हर तरह की सुविधा मिलेगी. गांव का तेजी से विकास होगा. श्री बाघवार ने बताया कि गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है.