ट्रक की चपेट में आकर बच्चा घायल, रोड जाम
लगभग एक घंटे रहा रोड जाम ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी पुल के निकट सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया. बच्चे का एक पैर टू गया है. विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. केरया डांगटोली निवासी सेजान डांग का 10 वर्षीय […]
लगभग एक घंटे रहा रोड जाम
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी पुल के निकट सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया. बच्चे का एक पैर टू गया है. विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.
केरया डांगटोली निवासी सेजान डांग का 10 वर्षीय पुत्र आलोक डांग सुबह लगभग आठ बजे साइकिल से जामपानी मध्य विद्यालय जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बच्चे को चपेट में ले लिया. उसका दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी.
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां पर जमा हो गये तथा विरोध में रोड जाम कर दिया. रोड जाम के दौरान यात्री बसों को नहीं रोका गया. रोड जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह व सनि सनत राम पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे. इस बीच जामकर्ताओं को समझा-बुझा जाम हटाया. जाम लगभग एक घंटे रहा.
रोड जाम के कारण सड़क की दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना में घायल बच्चे को फादर थोमस सोरेंग व अन्य लोगों द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था कर इलाज के लिए राउरकेला भेजा गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.