खेल के क्षेत्र में जिले की बेटियां भी भविष्य संवार सकती है : एडीजी

रविकांत साहू, सिमडेगा जिला खेल-कूद जागृति मंच के तत्वावधान में अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियन माईकेल किंडो अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैंच में आज मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के एडीजी रेजी डुंगडुंग उपस्थित हुए. फाइनल मैच में सिमडेगा प्रखंड की टीम ट्राइब्रेकर में बोलबा को 3-2 से पराजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 9:11 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

जिला खेल-कूद जागृति मंच के तत्वावधान में अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियन माईकेल किंडो अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैंच में आज मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के एडीजी रेजी डुंगडुंग उपस्थित हुए. फाइनल मैच में सिमडेगा प्रखंड की टीम ट्राइब्रेकर में बोलबा को 3-2 से पराजित कर विजेता बनी.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एडीजी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. जिले में हॉकी के क्षेत्र में लड़के व लड़कियां काफी आगे बढ़ चुकी हैं. जिले की लड़कियों को फुटबॉल के क्षेत्र में भी आगे ले जाना है. फुटबॉल के क्षेत्र में भी लड़कियां अपना कैरियर बना सकती हैं.

कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से ठेठईटांगर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता सबसे अधिक टीम 10 होने कारण प्रखंड समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश भोक्ता को शॉल ओढ़ाकर व एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया. वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता के संस्थापक मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह को भी शॉल ओढ़ाकर एव पौधा देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के दौरान सोहन बड़ाईक, मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य केओ कॉलेज गुमला लौटे किड़ो, बसंत सोरेंग, मतीयस कुल्लू, ग्लोरिया सोरेंग, कत्यानी प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. रामकैलाश राम, कमलेश्वर मांझी, पंख्रासीयूस तोप्पो, चतुर बड़ाईक, प्रो रोशन टेटे, शीला टोप्पो, डॉ रंजीत चौधरी, प्रो प्रदीप लोहरा, फादर आनंद ऑर्गेट, वेदप्रकाश भोक्ता, जगन्ननाथ भोक्ता, रामप्रसाद सिंह, अरुण कुमार, राजू मांझी, पीटर किंडो इत्यादि उपस्थित थे.

इससे पूर्व एस एस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया. आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित करते हुए पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, वीणा केरकेट्टा, सतीश कुल्लू, विजय भेंगरा, डॉ तिरियों एक्का, प्रतिमा बरवा, अमित एवं विभिन्न प्रखड कमिटी के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. फुटबॉल मैच में रेफरी की भूमिका में बासुदेव उरांव, गणेश नायक, कमेश्वर ग्वाला, कैलास मुंडा, समीर कीरो, रोहित किंडो, सोमनाथ उरांव थे.

Next Article

Exit mobile version