।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 31 जुलाई को रामरेखा धाम पहुंच रहे हैं. मोहन भागवत 11.30 बजे के करीब रामरेखा धाम पहुंचेंगे.रामरेधा धाम समिति की ओर से उनका स्वागत किया जायेगा. वे रामरेखा धाम में गुफा के अंदर स्थित प्रतिमाओं का दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा अर्चना के बाद वे हिंदू धर्म रक्षा समिति, रामरेखा धाम प्रबंध समिति सहित धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से मिलेंगे.हिंदू धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से गहन विचार-विमर्श करेंगे.
श्री भागवत के रामरेखा धाम में आगमन को लेकर झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा सहित अन्य जगहों से भी काफी संख्या में हिंदू धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है.रामरेखा धाम में मोहन भागवत के आगमन को लेकर रामरेखा धाम में व्यापक रूप से तैयारियां की गई है. रामरेखा धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद श्री भागवत सिमडेगा पहुंचेंगे. यहां पर आनंद भवन में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.उक्त कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठन के लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान कई बिंदुओं पर लोगों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. कार्यक्रम के बाद श्री भागवत रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.
* पहली बार सिमडेगा पहुंच रहे हैं मोहन भागवत
पिछले वर्ष नवंबर माह में रांची में आयोजित वरिष्ठ संतों से मिलने के क्रम में रामरेखा धाम के बाबा उमाकांत जी महाराज ने मोहन भागवत को रामरेखा धाम आने के लिए आमंत्रित किया था. उस समय मोहन भागवत ने रामरेखा धाम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था.
* सिमडेगा आने वाले दूसरे सरसंघचालक होंगे मोहन भागवत
सिमडेगा में 2001 में आरएसएस द्वारा आयोजित एक विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यक्रम में आरएसएस के पांचवें सरसंघचालक केसी सुदर्शन का आगमन हुआ था. केसी सुदर्शन, ब्रह्मलीन जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के आग्रह पर सिमडेगा आये थे.
* सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मोहन भागवत के रामरेखा धाम दौरा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर रामरेखा धाम के आसपास के जंगली इलाकों के अलावे पहाड़ी के ऊपर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.मंदिर और आसपास के इलाकों में बड़ी जांच कराई गई है. क्यूआरटी के जवानों को भी ड्यूटी में तैनात किया गया है. गश्ती दल रामरेखा धाम रोड़ में तैनात कर दिया गया है. महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. एसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर वह लगातार नजर बनाए हुए हैं.