स्वतंत्रता दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता 10 से
कोलेबिरा : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त से किया गया है. विजेता टीम को 10 हजार एवं ट्रॉफी, उपविजेता टीम को सात हजार एवं ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ढाई हजार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इच्छुक […]
कोलेबिरा : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त से किया गया है. विजेता टीम को 10 हजार एवं ट्रॉफी, उपविजेता टीम को सात हजार एवं ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ढाई हजार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जायेगा.
इच्छुक टीम 1100 रुपये नामांकन शुल्क जमा कर टूर्नामेंट में भाग ले सकती है. इच्छुक टीम कोलेबिरा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख एवं सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य से संपर्क कर नामांकन करा सकती है. नामांकन की अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जायेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद ने दी.