धारा 370 हटने पर मनाया जश्न
सिमडेगा :जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताअों ने जश्न मनाया. स्थानीय महावीर चौक पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई दी. आतिशबाजी भी की गयी. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाना सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. अब पूरे देश में एक […]
सिमडेगा :जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताअों ने जश्न मनाया. स्थानीय महावीर चौक पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई दी.
आतिशबाजी भी की गयी. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाना सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. अब पूरे देश में एक संविधान एक झंडा और एक कानून होगा. मौके पर जिलाध्य्क्ष संजय ठाकुर ने कहा कि धारा 370 हटाना ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम है.
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, लक्ष्मण बड़ाइक, दीपक पुरी, निलेश, निशिकांत प्रधान, संजय शर्मा, कृष्णा राय कोटवार, बसंत नारायण मांझी, श्रद्धानंद बेसरा, रामविलास बड़ाइक, नवीन सिंह, सुदर्शन सिंह, जोगेंद्र राम, कृष्णा ठाकुर, राम प्रसाद राम, संजीत राम, नंदकिशोर ठाकुर, राधेश्याम प्रसाद, नवल चौधरी व शंकर राम के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.