सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में अंग्रेजी की पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो गयी है. इससे अंग्रेजी विषय के तीन सौ छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी विषय की शिक्षिका का स्थानांतरण फरवरी 2019 में कर दिया गया है. उनके स्थान पर किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति अब तक नहीं की गयी है.
परिणाम स्वरूप 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी अंग्रेजी की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. जिले के अन्य प्लस टू उच्च विद्यालयों में अंग्रेजी व विज्ञान के शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है. जबकि उक्त विद्यालय में उक्त विषयों के विद्यार्थियों की संख्या लगभग नगण्य है. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में अधिक विद्यार्थी होने के बावजूद भी शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इससे छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. उक्त विद्यालय में हिंदी के भी सिर्फ एक शिक्षक हैं. जबकि यहां पर विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से दो शिक्षक की जरूरत है.