35 घंटे से अंधेरे में हैं जिले की चार लाख की आबादी
बीरू ग्रिड में आयी खराबी, खराबी पता करने में लगा वक्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]
बीरू ग्रिड में आयी खराबी, खराबी पता करने में लगा वक्त
ग्रामीण लगा रहे है उदासीनता का आरोप
सिमडेगा :सिमडेगा जिला की चार लाख आबादी लगभग 35 घंटे से अंधेरे में है. ग्रिड बनने के बाद पहली बार जिले भर में इतने लंबे समय तक लोगों को ब्लैक आउट की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग नौ बजे अचानक बिजली चली गयी. इसके बाद से पूरे जिले में लगातार विद्युत आपूर्ति ठप है. बीरू पावर ग्रिड में खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरे जिला में ठप है.
ग्रिड में खराबी आ जाने की सूचना रांची को दी गयी. रांची से कल शाम को ही इंजीनियर पहुंच चुके हैं. इंजीनियरों द्वारा ग्रिड में आयी खराबी को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. इंजीनियरों को ग्रिड में आयी खराबी को ढूंढ़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर इंजीनियरों द्वारा गुमला से हाइड्रा मंगा कर ब्रेकर में काम किया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि देर रात तक बिजली आ सकती है.
इधर पूरे जिले में लगभग 35 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रहने से घर व दुकानों में लगे इनवर्टर पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. एक लंबे समय के बाद पूरे जिले में लगभग 35 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की यह घटना देखने को मिल रही है.
इधर ग्रामीणों के अनुसार विद्युत ग्रिड के रख-रखाव में लापरवाही की बातें भी कहीं जा रही है. उसी के साथ ग्रिड में आयी खराबी को दूर करने की दिशा में भी अधिकारियों द्वारा उदासीनता बरते जाने की बात ग्रामीण कह रहे हैं. लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण बिजली विभाग के अलावा आम नागरिकों को भी हजारों रुपये का नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.