किसानों के लिए वरदान साबित होगी योजना
कृषि आशीर्वाद योजना : किसानों ने रांची में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है […]
कृषि आशीर्वाद योजना : किसानों ने रांची में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा
सिमडेगा :नगर भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर रांची में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किसानों को नगर भवन में दिखाया गया. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विमला प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना जिला के किसानों के लिए वरदान साबित होगा.
किसानों को अब ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सरकार किसानों को कृषि के लिए भूमि के आधार पर राशि उपलब्ध करा रही है. किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गयी. वहीं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
उपायुक्त विप्रा भाल ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ पर जिले के समस्त किसानों को शुभकामनाएं दी. जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जिले के 8300 किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि 42055408 भेजी गयी है. कार्यक्रम में लगभग 500 कृषकों ने भाग लिया. वहीं कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से जिले के किसानों को लाभ होगा.
आने वाले दिनों में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार में आयेगी. इस अवसर पर उपायुक्त ने नगर भवन से हरी झंडी दिखा कर किसान सारथी रथ को रवाना किया. किसान सारथी रथ के माध्यम से किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. मौके पर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के अलावा किसान व आम लोग उपस्थित थे.