जनता दरबार में शिकायतों की झड़ी

जनता दरबार : डीसी ने जिले के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी सिमडेगा :समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त विप्रा भाल ने जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने जिले के दूरदराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, जमीन, रोजगार, स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति व अन्य समस्याओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:54 AM

जनता दरबार : डीसी ने जिले के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी

सिमडेगा :समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त विप्रा भाल ने जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने जिले के दूरदराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, जमीन, रोजगार, स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति व अन्य समस्याओं को लेकर फरियादियों ने उपायुक्त से मुलाकात की. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को जनता दरबार में आये मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश. जगत नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की गुहार लगायी. आलिगुड़, बोलबा निवासी जगत नारायण सिंह ने बताया कि बारिया के पानी से मेरा मिट्टी का घर गिर गया.
उपायुक्त ने सीओ को जांच करते हुए मुआवजा राशि दिलाने तथा बीडीओ को नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने का निर्देश दिया. तपेश्वर सिंह ने अपने रैयती जमीन पर दूसरे का कब्जा हटाने की गुहार लगायी. कोलेबिरा सरंगापानी गांव निवासी तपेश्वर सिंह ने बताया कि मेरी जमीन पर फिरगीटांड़ निवासी गंदूर खड़िया ने कब्जा कर लिया है. शशि देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र लमडेगा में सेविका चयन में अनियमितता बरतने की शिकायत की. जनता दरबार में सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version