सावन की तीसरी सोमवारी पर विशेष पूजा-अर्चना

सिमडेगा : सावन की तीसरी सोमवारी पर पूरा शहर बोल बाम के नारों से गूंज उठा. मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहरी क्षेत्र से लगभग 700 की संख्या में श्रद्धालु कांवर उठाने के लिये ओड़िशा स्थित वेद व्यास नदी गये. वहां से कांवर में जल भर का भक्ति गीतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 6:29 AM

सिमडेगा : सावन की तीसरी सोमवारी पर पूरा शहर बोल बाम के नारों से गूंज उठा. मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहरी क्षेत्र से लगभग 700 की संख्या में श्रद्धालु कांवर उठाने के लिये ओड़िशा स्थित वेद व्यास नदी गये.

वहां से कांवर में जल भर का भक्ति गीतों पर थिरकते हुए विभिन्न स्थलों से गुजरते हुए कांवारियों की टोली सुबह शहरी क्षेत्र में प्रवेश किया. शहरी क्षेत्र में कांवारियों की टोली का स्वागत कई स्थलों पर किया गया. शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर शहरी क्षेत्र के लोगों ने कांवारियों का स्वागत किया.

कांवरिया सेवा संघ के देख रेख कांवरियों की टोली शहरी क्षेत्र स्थित सलडेगा सरना मंदिर पहुंची. शहर क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक बोल बम का नारा गूंजता रहा. भक्ति गीतों की धुन पर कांवरिया थिरकते रहे. नीचे बाजार कोणार्क सीमेंट के सीएनएफ ने कांवारियों के लिये चाय एवं पानी की व्यवस्था की. इसी प्रकार मनोज नगेसिया व अशोक मिश्र ने गांधी मैदान के पास कांवारियों को केला भेंट किया. प्रिंश चौक में आनंद जायसवाल ने शरबत की व्यवस्था की थी.

हर तरफ केसरिया रंग में कांवारियों को नाचते हुए देखा गया. कांवर यात्रा को सफल बनाने में कांवरिया सेवा संघ के संस्थापक संजय बड़ालिया, गिट्ट मोगरा, गोपाल कुल्लूकेरिया, नरेश शर्मा, सत्येंद्र रोहिला, अमित अग्रवाल, जितेंद्र सोनी, कमलेश कुमार, रामकुमार, नवीन जैन, राजेंद्र बामलिया के अलावा अन्य लोगों ने भी सराहनीय योगदान दिया.

बानो(सिमडेगा) : सावन महीने के तीसरी सोमवारी को हजारों शिव भक्तों ने केतुगाधाम में जलाभिषेक किया. तीसरी सोमवारी को लेकर बानो व लचरागढ़ के विभिन्न कांवरिया दल बाबा धाम, घोघड़ ओड़िशा व केतुंगाधाम के लिए रवाना हुआ. ओड़िशा का डाक बम केतुंगाधाम पहुंचा.

ओड़िशा कांवरिया दल कल सुबह पांच केतुंगाधाम मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. इधर तीसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी थी. मंदिर में महिला व डाक बम के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी. बानो स्टेशन में बानो कांवरिया दल के ओर से ओड़िशा से आने वाले कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था.

कोलेबिरा. सावन मास के तीसरी सोमवारी के अवसर पर कोलेबिरा बुढ़ा महादेव, वनविभाग, ब्लॉक कॉलोनी, भंवरपहाड़, बस स्टैंड, नवाटोली, बरवाडीह आदि शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया़ इन शिवालयों पर सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा. लोगों ने हर हर महादेव का नारा लगा कर जलाभिषेक किया़

केरसई(सिमडेगा). सावन के अवसर पर करंगागुड़ी शिव मंदिर में सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित हो कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

जलडेगा(सिमडेगा). प्रखंड में सावन के अवसर पर लोगों ने कांवर यात्रा की. लुड़गी नदी से जल उठा कर काफी संख्या में श्रद्धालु बोलबम के नारों के साथ महावीर चौक स्थित शिव मंदिर पहुंचे. यहां पर बोल बम के नारों के साथ कांवरियों की टोली ने शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. यहां पर नवयुवक संघ ने कांवारियों के बीच फल व शरबत का वितरण किया गया. प्रखंड के पंच देवालय मंदिर, बलडेगा, उरते, टिकरा, परबा, ओकड़गा, तरगा एवं बांसजोर स्थित शिव मंदिरों में भी पूजा के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version