रांची : फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : अमर बाउरी
झारखंड के खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दिलायी शपथ, हॉकी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन रांची : मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री ने दिल्ली से सभी को फिट रहने के टिप्स दिये. इसके पहले फिट […]
झारखंड के खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दिलायी शपथ, हॉकी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन
रांची : मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
प्रधानमंत्री ने दिल्ली से सभी को फिट रहने के टिप्स दिये. इसके पहले फिट रहने की शपथ खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी, खिलाड़ियों, पदाधिकारियों सहित सभी ने लिया. खेल मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने सभी से आग्रह किया है कि हम सभी स्वस्थ रहे. हमें फिट इंडिया अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है.
कार्यक्रम के बाद खेल मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस वर्ष सरकार 50 खिलाड़ियों को नौकरी देगी. इस कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और 20 खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर खेल सचिव राहुल शर्मा, निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
448 खिलाड़ियों को एक करोड़ 34 लाख दिये गये
खेल के क्षेत्र में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को कैश अवार्ड और स्कॉलरशिप दिया गया. इसमें गुरुवार को केवल टोकन के रूप में 20 खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिया गया.
बाकी खिलाड़ियों के कैश अवार्ड और स्कॉलरशिप की राशि उनके अकाउंट में भेज दिया जायेगा. टोकन के रूप में शूटिंग के आकाश कुमार को एक लाख रुपये, एथलेटिक्स के रामचंद्र सांगा को 15000, सपना कुमारी को 30000, प्रतिभा कुमारी को 30000 रुपये दिये गये.
सभी खिलाड़ियों को कुल एक करोड़ 34 लाख रुपये कैश अवार्ड व स्कॉलरशिप के रूप में दिये जायेंगे. 50 खिलाड़ियों को नौकरी इसी वर्ष : खेल मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड सरकार इस साल 50 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी. इसमें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे.
16 प्रशिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
खेलदिवस के मौके पर खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी ने 16 प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये. इन प्रशिक्षकों में आठ पुराने व आठ नये कोच शामिल हैं.
सभी को संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है. नये प्रशिक्षकों में एथलेटिक्स के नीरज कुमार, हॉकी की लालमिंगकिमी ख्यांग्ते, एथलेटिक्स के आलोक कुमार सिंह, हॉकी के शंभू कुमार, फुटबॉल के सोना राम चांपिया, तीरंदाजी के करण कुमार कर्मकार, हॉकी के पीटर कुंडू व फुटबॉल के एतवा तिग्गा शामिल हैं.
वहीं नियुक्ति पत्र पानेवाले पुराने प्रशिक्षकों में हरेंद्र कुमार सिंह (तीरंदाजी), बीणा केरकेट्टा (फुटबॉल), करुणा पूर्ति (हॉकी), प्रतिमा बारवा (हॉकी), योगेश प्रसाद यादव (एथलेटिक्स), मोहन कुमार (तीरंदाजी), सुरेन बड़ाईक (हॉकी), प्रभात रंजन तिवारी (एथलेटिक्स), पीटर किंडो (हॉकी), एतवा तिग्गा (फुटबॉल) शामिल हैं.