22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : पुलिस ने 20 लाख के गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

रविकांत साहू, सिमडेगा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. यह सफलता ठेठईटांगर पुलिस को मिली है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते कुछ गांजा तस्कर गांजा लेकर बिहार रवाना होने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर ठेठईटांगर पुलिस ने चेकिंग अभियान […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. यह सफलता ठेठईटांगर पुलिस को मिली है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते कुछ गांजा तस्कर गांजा लेकर बिहार रवाना होने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर ठेठईटांगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने कई ओर से जाल बिछाकर इनको घेरा.

इसी क्रम में दो सितंबर को एक बोलेरो गाड़ी तेजी से उड़ीसा की ओर से आ रही थी. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान बोलेरो गाड़ी के अंदर रखे हुए लगभग 180 किलो गांजा पुलिस ने जब्‍त कर लिया. पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किये गये तस्करों में ऋषभ यादव (26 वर्ष) गांव पानापुर जिला रोहतास, बिहार एवं मंटू चौधरी उर्फ रविशंकर चौधरी (25 वर्ष) गांव पानापुर, जिला रोहतास के निवासी हैं. छापामारी अभियान में एक सिल्वर रंग का बोलेरो ओआर 15 एम 3701 एवं कुल 62 पैकेट में लगभग 180 किलो गांजा एवं 3 मोबाइल फोन जब्त किया गया.

छापामारी टीम में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुअनि रामदेव रविदास, सअनी योगेंद्र शर्मा , अनिरुद्ध सिंह के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे. पकड़े गये तस्करों के खिलाफ थाना में धारा 434 एवं 20/27/ 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि उड़ीसा से गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते छुप छुपा कर तस्कर बिहार गांजा ले जाते हैं. लगातार सूचना मिलने के बाद उन्होंने एक टीम बनाकर जाल बिछाया. जिसमें गांजा तस्कर फंस गये. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों गांजा तस्कर ऋषभ यादव एवं मंटू चौधरी के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी तफ्तीश की जा रही है. एसपी ने बताया कि जब्त किये गये गांजा की कीमत बाजार में लगभग 20 से 25 लाख रुपये होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें