19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

रविकांत साहू, सिमडेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन आज प्रखंड के सलंगापोस में उपायुक्त विप्रा भाल ने फीता काटकर किया. उपायुक्त ने हेल्थ सेंटर के सभी कमरे व वार्ड का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सिविल सर्जन एवं एएनएम से मरीज को दी जाने वाली दवाईयां, सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने केंद्र […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन आज प्रखंड के सलंगापोस में उपायुक्त विप्रा भाल ने फीता काटकर किया. उपायुक्त ने हेल्थ सेंटर के सभी कमरे व वार्ड का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सिविल सर्जन एवं एएनएम से मरीज को दी जाने वाली दवाईयां, सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने केंद्र में ग्रामीणों के इजाल के बाद सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा और दवाईयों को शतप्रतिशत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

किसी भी व्यक्ति को इलाज के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर के शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. उपायुक्त ने आम ग्रामीणों को आयुष्मान योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड की जानकारी देते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड लाभुकों के जिले में नि:शुल्क बनवाया जा रहा है. अतः जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, वहां के ग्रामीण मुख्यालय या नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जाकर गोल्डन कार्ड बनाकर आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों ने योजना की जानकारी ली. जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संचालित नुक्कड़ नाटक वैन के माध्यम से स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम ग्रामीणों को दी गयी.

उपायुक्त ने ग्रामीण बच्चों को टॉफी प्रदान किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, एसडीपीओ राजकिशोर, थाना प्रभारी, एएनएम, मुखिया एवं पंचायत सेवक के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें