मंगलवार को एसएस बालिका व संत अन्ना लचड़ागढ़ के बीच मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल
सिमडेगा : एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में चल रहे मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें एस एस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा ए ने जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली को 7-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सन्त अन्ना बालिका उच्च विद्यालय लचड़ागढ़ ने […]
सिमडेगा : एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में चल रहे मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें एस एस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा ए ने जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली को 7-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया.
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सन्त अन्ना बालिका उच्च विद्यालय लचड़ागढ़ ने कामडारा की टीम को 5-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. दस सितंबर को सन्त अन्ना बालिका उच्च विद्यालय और एसएस बालिका के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.यह मुकाबला दोपहर एक बजे से खेला जायेगा.
वहीं दोपहर तीन बजे से पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बीआरसी दानापुर बनाम संघर्ष क्लब के बीच खेला जायेगा. सोमवार को हुए मुकाबले को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी,सुनील तिर्की, पंखरसीयूस टोप्पो, मुकुट डुंगडुंग,नवीन मिंज,सुजीत एक्का,राजू मांझी,कुनुल भेंगरा,शैलेंद्र सिंह,मनसुख आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.