सिमडेगा कॉलेज में 15.23% मतदान
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दिन के 10:30 मतदान प्रारंभ हुआ, जो अपराह्न 4:30 बजे तक चला. मतदान को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती कॉलेज परिसर में की गयी थी. छात्र-छात्राओं […]
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दिन के 10:30 मतदान प्रारंभ हुआ, जो अपराह्न 4:30 बजे तक चला. मतदान को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती कॉलेज परिसर में की गयी थी.
छात्र-छात्राओं ने मतदान में विशेष रूचि नहीं दिखायी. मात्र 15.23 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 3826 मतदाताओं में से 583 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह में तो मतदान काफी तेजी के साथ हुआ. सभी बूथों पर कतार लगी रही, किंतु मात्र दो-तीन घंटे बाद ही मतदाताओं की संख्या कम होती गयी. मतदान के लिए चार बूथ बनाये गये थे. बूथ नंबर एक का संचालन प्रो बी नाग, प्रो राजेश कुमार, प्रो वीएस कुमार एवं ई मिंज, बूथ दो का संचालन डॉ डीएल प्रसाद, डॉ एके सिंह, प्रो आरएस टेटे व मुकेश राम, बूथ नंबर तीन का संचालन डॉ तिरियो एक्का, डॉ आरके चौधरी, प्रो कौशिक कुमार व सुधीर तिग्गा एवं बूथ नंबर चार का संचालन प्रो एस उरांव, प्रो एपी बा, प्रो देवराज प्रसाद व दीपक मांझी कर रहे थे.
ऑब्जर्वर के रूप में बुंडू के डॉ पीके भगत उपस्थित थे. मतदान की पूरी प्रक्रिया ऑब्जर्वर एवं सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोरेंग टेटे की देखरेख में संपन्न करायी गयी.