चान्हो घटना के खिलाफ रोड जाम
सिमडेगा : रांची के चान्हो में हुई घटना के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने रोड जाम किया. अहले सुबह साढ़े चार बजे आदिवासी छात्र संघ के लोग रोड पर आ गये तथा रोड जाम कर दिया. रोड जाम झूलन सिंह चौक, खुंटीटोली व पंडरीपानी के निकट किया गया. साढ़े नौ बजे पुलिस के आश्वासन […]
सिमडेगा : रांची के चान्हो में हुई घटना के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने रोड जाम किया. अहले सुबह साढ़े चार बजे आदिवासी छात्र संघ के लोग रोड पर आ गये तथा रोड जाम कर दिया.
रोड जाम झूलन सिंह चौक, खुंटीटोली व पंडरीपानी के निकट किया गया. साढ़े नौ बजे पुलिस के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया. जामकर्ता आदिवासियों के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध कर रहे थे. जामकर्ता दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की भी मांग कर रहे थे.
बंद के कारण सुबह जाने वाली रांची व अन्य स्थानों पर जाने वाली यात्राी बसें नहीं जा सकी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रोड जाम करने वालों में हर्ष लकड़ा, अखिलेश तिर्की, संदीप, मिहिर टेटे, विनोद तिर्की, विरेंद्र बाड़ा, अमर, सुशील, जुनुल, विजय, समीर, आलोक के अलावा अन्य छात्र शामिल थे.