ओके- फोटो-स्तनपान बच्चों के लिये सर्वोत्तम आहार: सीएस

सीएस कार्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह का उदघाटनफोटो फाइल:1एसआइएम:2-कार्यक्रम में उपस्थित सीएस व अन्य,3-उपस्थित पदाधिकारी.प्रतिनिधि, सिमडेगा सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल के सीेस डॉ एडीएन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:00 PM

सीएस कार्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह का उदघाटनफोटो फाइल:1एसआइएम:2-कार्यक्रम में उपस्थित सीएस व अन्य,3-उपस्थित पदाधिकारी.प्रतिनिधि, सिमडेगा सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल के सीेस डॉ एडीएन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार उपस्थित थे. मौके पर सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि स्तनपान बच्चों के लिये सर्वोत्तम आहार है. स्तनपान के लिये महिलाओं में जागरूकता लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शून्य से दो साल के बच्चों को मां का दूध देना चाहिए. मां के दूध में बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है. उन्होंने स्तनपान से होने वाले लाभ को जन-जन तक पहंुचाने की अपील की. डॉ प्रसाद ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्तनपान से होने वालेलाभ के बारे में बतायें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस पूरे सप्ताह में अंदर प्रत्येक प्रखंडों में स्तनपान दिवस मना कर लोगों में स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ आनंद खाखा, सीडीपीओ नीलू रानी के अलावा अन्य प्रखंड के सीडीपीओ व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version