ओके- फोटो-जूट उत्पादन प्रशिक्षण शिविर शुरू
जूट उत्पादन से जुड़ आगे बढ़ें महिलाएं: एलडीएमफोटो फाइल:1 एसआइएम: 1- शिविर का उदघाटन करते अतिथि और अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगाबाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय जूट उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि एलडीएम बी बोइपाइ ने दीप प्रज्वलित कर […]
जूट उत्पादन से जुड़ आगे बढ़ें महिलाएं: एलडीएमफोटो फाइल:1 एसआइएम: 1- शिविर का उदघाटन करते अतिथि और अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगाबाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय जूट उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि एलडीएम बी बोइपाइ ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को जूट से बनने वाले सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर एलडीएम श्री बोइपाइ ने कहा कि जूट से बने सामानों की बाजार में काफी मांग है. जूट उत्पादन से जुड़ की महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं. उन्हांेने कहा कि महिलाएं रोजगार से जुड़ कर स्वावलंबी बनें तथा विकास के डगर पर आगे बढ़ें. वहीं यूको बैंक के शाखा प्रबंधक बीपी केसरी ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठा कर जूट उत्पादन के क्षेत्र में व्यवसाय अपना कर आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें. कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. कार्यक्रम में सामुएल मुंडू, रूही डंुगडंुग, बिनकस, राकेश आदि उपस्थित थे.