विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया
सिमडेगा. आगामी विधान सभा चुनाव में सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार बेंजामिन लकड़ा ने विधान सभा क्षेत्र का दौरा शनिवार से शुरू किया. उन्होंने सर्व प्रथम रामरेखाधाम का दर्शन कर दौरे की शुरूआत की. श्री लकड़ा ने कैरबेड़ा, नानेसेरा, किनबिरा, पालेडीह, बांझीकेंउद आदि गांव का दौरा […]
सिमडेगा. आगामी विधान सभा चुनाव में सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार बेंजामिन लकड़ा ने विधान सभा क्षेत्र का दौरा शनिवार से शुरू किया. उन्होंने सर्व प्रथम रामरेखाधाम का दर्शन कर दौरे की शुरूआत की. श्री लकड़ा ने कैरबेड़ा, नानेसेरा, किनबिरा, पालेडीह, बांझीकेंउद आदि गांव का दौरा किया. दौरे के क्रम में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में एक पार्टी की बहुमत वाली सरकार बननी चाहिए. छोटी-छोटी पार्टियों की बनायी गयी सरकार से राज्य का विकास संभव नहीं है. दौरा में अजीत लकड़ा, इग्नेस तिर्की, अंथोनी खलखो आदि भी शामिल थे.