सिमडेगा में बोले बाबूलाल- पांच साल में राज्य सरकार ने गरीबों व किसानों को लूटने का काम किया
रविकांत साहू, सिमडेगा झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज कुल्लूकेरा पंचायत के स्कूल मैदान में जनादेश यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर श्री मरांडी के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में दो दर्जन बच्चों की भूख […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज कुल्लूकेरा पंचायत के स्कूल मैदान में जनादेश यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर श्री मरांडी के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में दो दर्जन बच्चों की भूख से मौत हो गयी है. सरकार लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. पांच वर्ष में राज्य के गरीबों-किसानों को लूटा गया है. किसानों को समय पर खाद बीज पानी नहीं मिल रहा है.
श्री मरांडी ने कहा कि झाविमों की सरकार बनी तो किसान को समय पर बीज, खाद, पानी दिया जायेगा. तब किसान खुशहाल होंगे. सरकारी अस्पताल स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है. पारा शिक्षक रघुवर सरकार से परेशान हैं. झाविमो की सरकार बनी तो पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा. गरीब किसान का बेटा या बेटी को डाक्टर या इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी. महिला को नौकरी में आरक्षण मिलेगा. झारखंड सरकार की मंशा को किसान जान चुके हैं.
विधानसभा प्रभारी मोहन बड़ाईक ने कहा कि हमें स्वच्छ झारखंड बनाना है. सीएम रघुवर दास के नेतृत्व की सरकार में झारखंड की जनता परेशान हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाईक, केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलमोहन साहू, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.