सिमडेगा : उपायुक्त ने अनाथ बच्चों संग मनायी दीपावली
रविकांत साहू, सिमडेगा उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने सहयोग विलेज मतरामेटा पहुंचे. बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने बच्चों के बीच दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई तथा पटाखे का वितरण किया. बच्चे उपायुक्त से मिलकर काफी खुश हुए. उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि मायूस नहीं होना है, सब बच्चे में अलग-अलग […]
रविकांत साहू, सिमडेगा
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने सहयोग विलेज मतरामेटा पहुंचे. बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने बच्चों के बीच दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई तथा पटाखे का वितरण किया. बच्चे उपायुक्त से मिलकर काफी खुश हुए. उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि मायूस नहीं होना है, सब बच्चे में अलग-अलग कला है, जिसे निखारते हुए आने वाले भविष्य को बेहतर बनाना है. टैलेंट किसी का मोहताज नहीं होता है.
उपायुक्त ने सचिव व बच्चों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो अविलंब जिला प्रशासन से संपर्क करें. हम सभी हमेशा आपके साथ है. सहयोग विलेज की सचिव प्रभा टेटे ने बच्चों के रख-रखाव, सुविधा तथा आधारभूत संरचनाओं के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने सहयोग विलेज के सभी कमरों का मुआयना करते हुए बच्चों से मुलाकात की.
उपायुक्त ने सचिव को कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब संपर्क करें, साथ ही जो भी कमियां है उसे प्रशासन की मदद से पूरा किया जायेगा. बच्चों ने उपायुक्त का गाने से स्वागत किया.
इस दौरान बच्चों के मधुर आवाज सुन उपायुक्त काफी प्रभावित हुए एवं उन्होंने कहा कि गायिकी, खेल तथा बच्चों की, जिस क्षेत्र में रूचि हो उस दिशा में बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है. इसके लिए पहल करने की बात कही. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, नजारात उप समाहर्ता के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.