सिमडेगा में रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियां जोरों पर

सिमडेगा : दक्षिणी छोटानागपुर के सुप्रसिद्ध सिमडेगा जिला के रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले चार दिवसीय मेला के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मेला में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु कार्तिक स्नान करने आते हैं. इस संबंध में जिला के उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:46 PM

सिमडेगा : दक्षिणी छोटानागपुर के सुप्रसिद्ध सिमडेगा जिला के रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले चार दिवसीय मेला के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मेला में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु कार्तिक स्नान करने आते हैं.

इस संबंध में जिला के उपायुक्त ने बुधवार को अधिकारियों एवं मेला समिति के साथ बैठक की. इसमें मेला के आयोजन को लेकर सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपायुक्त मृत्युंजय बरनवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को मेला के दौरान बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.

बैठक में के साथ-साथ एसपी (ऑपरेशन) निर्मल कुमार गोप, रामरेखा धाम मेला समिति के अमरनाथ बामलिया, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू व अन्य लोग मौजूद थे. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये.

Next Article

Exit mobile version