इंटक सचिव का जनसंपर्क अभियान

सिमडेगा : कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने सरखुटोली ग्राम में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी. श्री तिर्की ने कहा आज की राजनैतिक परिवेश गरीबों एवं छात्रों के लिए अनुकूल नहीं है. जितने भी आदिवासी छात्र है. जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2019 1:16 AM

सिमडेगा : कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने सरखुटोली ग्राम में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी. श्री तिर्की ने कहा आज की राजनैतिक परिवेश गरीबों एवं छात्रों के लिए अनुकूल नहीं है. जितने भी आदिवासी छात्र है.

जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशान हैं. हमें जागरूक होने की जरूरत है. सभी लोग इस बार मतदान सोच-समझ कर करें. तभी समाज का भला होगा. कांग्रेस ने जितने भी जनहित में लोगो को सुविधाएं दी थी उन सब को भाजपा सरकार सिर्फ छीनने का काम कर रही है. आपसी भाईचारे को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है.

कांग्रेस के हाथ को लहराना होगा. तभी हमें इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा मिलेगा. मौके पर एंट्रेस मिंज, ग्रेगोरी मिंज, सुधीर मिंज, नुवेल कुल्लू, निर्मला बरवा,मरकुस बाखला,ललित मिंज, मारियाना मिंज, अग्नेशिय बरवा,किरण बरवा, बिजिनिया बरवा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version