शिव मंदिर में भंडारा का आयोजन

फोटो फाइल:3एसआइएम:4-महाप्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रावण के अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक किया गया. रूद्राभिषेक, हवन व आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. पंडित विंदेश्वर पाठक ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी. पूजा-अर्चना सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

फोटो फाइल:3एसआइएम:4-महाप्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रावण के अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक किया गया. रूद्राभिषेक, हवन व आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. पंडित विंदेश्वर पाठक ने पूजा-अर्चना संपन्न करायी. पूजा-अर्चना सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक किया गया. हवन एवं आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भंडारा में भी भारी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. ठेठइटांगर के अलावा जोराम, अलसंगा, ताराबोगा, राइबहार, खिजुरटांड़, सलगापोछ के अलावा अन्य ग्रामीणों ने भंडारा में भाग लिया. यजमान की भूमिका शोभा देवी, वेदन ठाकुर, बंशी प्रसाद ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में परमानंद दास, रविंद्र प्रसाद, घूमन साव, पप्पु कुमार, सुरेश प्रधान, रिंटु सिन्हा, कुल्लू इंदवार, राजेंद्र बड़ाइक, मुकेश, राहुल, विक्कु, अनिल गुप्ता, सौरभ, पवन केसरी, सचिन कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version