22 सूत्री मांग पूरा करे सरकार :संघ

कर्मचारी महासंघ की बैठकफोटो फाइल:3एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित कर्मचारी.प्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी महासंघ के 22 सूत्री मांगों को सरकार पूरा करे. राज्य कर्मचारियों को केंद्र की भांति सभी लाभ मिलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

कर्मचारी महासंघ की बैठकफोटो फाइल:3एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित कर्मचारी.प्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी महासंघ के 22 सूत्री मांगों को सरकार पूरा करे. राज्य कर्मचारियों को केंद्र की भांति सभी लाभ मिलना चाहिए. वक्ताओं ने कर्मचारियों को प्रोन्नति, शिक्षण भत्ता, परिवहन भत्ता, एलटीसी, जनसेवक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, लिपिक संवर्ग, स्वास्थ्य कर्मचारी को पदसोपान के तहत पदोन्नति देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को तृतीय कर्मी पर पदोन्नति देने, अनुबंधकर्मी, सहिया, नगर पंचायत कर्मी की सेवा स्थायी करने की मांग की. बैठक में छह अगस्त को विधान सभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी दास, सम्मानित अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद चौधरी, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जन सेवक संघ के शिव शंकर राय, दामोदर प्रसाद, नंदेश्वर दास, प्रताप देव नाग, वहाबुद्दीन अंसारी, गोपाल साहू, नेसार अहमद, सूरजमल किड़ो, पुष्पलता टेटे, सरोज कंडूलना, पुष्पा कुमारी, लुसिया कुजूर, स्थेर रानी मुंडा, अरुण सिंह, तारामनी लकड़ा, मगदली कुजूर, अंजेला डंुगडंुग, अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार, योगेंद्र मेहरा, विजय उरांव, सिलास मिंज आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version