झारखंड विस चुनाव : आखिरी दिन सिमडेगा व कोलेबिरा से 14 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया
।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : विधान सभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के लिये आठ एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के लिये छह प्रत्याशी शामिल हैं.नामांकन के अंतिम दिन समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय […]
।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : विधान सभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के लिये आठ एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के लिये छह प्रत्याशी शामिल हैं.नामांकन के अंतिम दिन समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय के निकट काफी गहमागहमी देखी गयी. प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.
इस दौरान समर्थकों की भी अच्छी-खासी भीड़ थी.खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन में समर्थक की संख्या अधिक थी. भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थकों ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए गाजे बाजे के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे.
जिन लोगों ने आज नामांकन किया उसमें सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा, जदयू के मोहन दास कच्छप, आम आदमी पार्टी के विनोद केरकेट्टा,शिवसेना के अरूण ब्रिजेश बड़ाइक के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुशील लकड़ा, अलबिनुस सोरेंग,निरोज मांझी व अब्रह्म मिंज शामिल हैं.वहीं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुजन जोजो, झारखंड विकास मोरचा से दीपक केरकेट्टा, बसपा के सुरेंद्र सिंह के अलावा निर्दलीय शिवचंद्र मांझी, अलफोंस मुंडू, प्यारा मुंडू शामिल हैं.
सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने निर्वाची पदधिकारी कुंवर सिंह पहान एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा के कार्यालय में परचा दाखिल किया. यहां बता दें अब तक कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें सिमडेगा विधान सभा से 14 प्रत्याशी एवं कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र से दस प्रत्याशी शामिल हैं.
नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची
सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र
श्रद्धानंद बेसरा (भाजपा),भूषण बाड़ा (कांग्रेस), मोहन बड़ाइक (झाविमो), रेजी डुंगडुंग (झापा), ओलिभर लकड़ा ( राष्ट्रीय सेंगल पार्टी), मोहन दास कच्छप (जदयू), अरूण ब्रिजेश बड़ाइक (शिवसेना), विनोद केरकेट्टा (आप), अलबिनुस सोरेंग (निर्दलीय), निरोज मांझी ( निर्दलीय), सुशील लकड़ा (निर्दलीय), महेश्वर खेरवार (निर्दलीय), दिलीप बिरहोर (निर्दलीय), अब्राह्म मिंज (निर्दलीय).
कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र
सुजन जोजो (भाजपा), नमन विक्सल कोंगाड़ी (कांग्रेस), अनिल कंडूलना ( राष्ट्रीय सेंगल पार्टी), दीपक केरकेट्टा (झाविमो), सुरेंद्र सिंह ( बसपा), आइरिन एक्का (झापा), अलफोंस मुंडू (निर्दलीय), शिवचंद्र मांझी (निर्दलीय), प्यारा मुंडू (निर्दलीय), डेविड पवन केरकेट्टा (निर्दलीय).