प्रेक्षक ने लिया कलस्टरों का जायजा
ठेठइटांगर : विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक हर्षवर्धन मोदी ने ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे केरया पंचायत के घाटतरी पहुंचे और वहां मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र की मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद जामपानी मिशन स्कूल […]
ठेठइटांगर : विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक हर्षवर्धन मोदी ने ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे केरया पंचायत के घाटतरी पहुंचे और वहां मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र की मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
इसके बाद जामपानी मिशन स्कूल में बने कलस्टर का जायजा लिया. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जोराम में कलस्टर के निरीक्षण के दौरान प्लस टू के बच्चों से मुलाकात कर चुनाव से संबंधित जानकारी दी. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता मणिभूषण तिवारी, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार, पुअनि यक्षवर राम के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.