17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा विधानसभा से 11 व कोलेबिरा विधानसभा से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

रविकांत साहू, सिमडेगा विधानसभा चुनाव को लेकर आज 21 नवंबर को सिमडेगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया. नाम वापस लेने वालों में हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी अलबिनुस सोरेंग तथा अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के सुनील लकड़ा के नाम शामिल हैं. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

विधानसभा चुनाव को लेकर आज 21 नवंबर को सिमडेगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया. नाम वापस लेने वालों में हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी अलबिनुस सोरेंग तथा अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के सुनील लकड़ा के नाम शामिल हैं. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों को गुरुवार को चुनाव चिह्न सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्गत किया गया.

उल्‍लेखनीय है कि कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. इसको लेकर प्रत्‍याशियों के नाम वापसी का समय समाप्‍त हो चुका है. प्रत्‍याशियों की अंतिम सूची तैयार कर ली गयी और सभी प्रत्‍याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये गये हैं.

सिमडेगा विधानसभा के प्रत्‍याशियों का नाम

1. भूषण बाड़ा (कांग्रेस), चुनाव चिह्न – हाथ छाप

2. मोहन बड़ाईक (झारखंड विकास मोर्चा) चुनाव चिह्न – कंघा

3. श्रद्धानंद बेसरा (भाजपा), चुनाव चिह्न – कमल फूल

4. ओलिवर लकड़ा (राष्ट्रीय सेंगल पार्टी), चुनाव चिह्न – हेलीकॉप्टर

5. दिलीप बिरहोर (भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी), चुनाव चिह्न – ट्रक

6. नीरज गोंड़ (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), चुनाव चिह्न – अनारस

7. मोहन कच्छप (जदयू), चुनाव चिह्न – ट्रैक्टर चलाता किसान

8. रेजी डुंगडुंग (झारखंड पार्टी), चुनाव चिह्न – फलों से युक्त टोकरी

9. विनोद केरकेट्टा (आम आदमी पार्टी), चुनाव चिह्न – झाड़ू

10. अब्राहम मिंज (निर्दलीय), चुनाव चिह्न – मेज

11. महेश्वर खेरवार (निर्दलीय), चुनाव चिह्न – ऑटो रिक्शा

कोलेबिरा विधान सभा से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 प्रत्याशी अपने भाग्य को चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं. कोलेबिरा में भी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया.

कोलेबिरा विधानसभा के प्रत्‍याशियों की सूची

1. अनिल कंडुलना (राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी), चुनाव चिह्न – हेलीकाप्टर

2. आईरीन एक्का (झारखंड पार्टी), चुनाव चिह्न – फलों से युक्त टोकरी

3. डेविड पवन केरकेट्टा (निर्दलीय), चुनाव चिह्न – अलमारी

4. नमन बिक्सल कोंगाड़ी (कांग्रेस), चुनाव चिह्न – हाथ

5. दीपक केरकेट्टा (जेवीएम (प्रजातांत्रिक), चुनाव चिह्न – कंघा

6. प्यारा मुंडू (निर्दलीय), चुनाव चिह्न – स्टूल

7. सुजन जोजो (भाजपा), चुनाव चिह्न – कमल का फूल

8. शिववचन मांझी (निर्दलीय), चुनाव चिह्न – ऑटो रिक्शा

9. सुरेंद्र सिंह (बहुजन समाज पार्टी), चुनाव चिह्न – हाथी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel