सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिला स्थित जलडेगा थाना क्षेत्र के लोंबोई साप्ताहिक हाट में तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर तीन व्यपारियों से लगभग ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. हालांकि, घटना के समय ही बाजार में ग्रामीण दुकानदारों और युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया, जिसमें वे एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की. घटना मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 11.30 बजे तीन अपराधी हथियार से लैश होकर लोंबोई बाजार में जलडेगा के कारोबारी अमित कुमार गोयल के पास पहुंचे. इन बदमाशों ने फायरिंग की तथा रुपये से भरा थैला लूट लिया. इसके बाद वे बदमाश डुमरबेडा के कारोबारी शंकर साहू और लोंबोई के लालथर साय से भी रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए बाजार से उतर दिशा में होरो टोली की ओर भाग निकले. इसी बीच, बाजार में मौजूद कुछ साहसी युवकों ने अपराधियों का पीछा किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन साहसी युवकों ने होरो टोली के पास एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की. इसके बाद पकड़े गये अपराधी की जमकर धुनाई करते हुए उसे बाजार वापस लाया गया. बाजार में एक मात्र पकड़े गये अपराधी को वापस लाये जाने के बाद भी धुनाई की गयी. इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में पुलिस बल बाजार पहुंचकर ग्रामीणों के कब्जे से अपराधी को मुक्त कराया और उसे अपनी हिरासत में ले लिया.
बताया यह भी जाता है कि अपराधी को ग्रामीणों के हाथ से मुक्त कराने के दौरान पुलिस के साथ उनकी कहासुनी भी हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को बलपूर्वक हटाया. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस की सक्रियता से जलडेगा में एक मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते टल गयी. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने जलडेगा के लाह और महुआ के व्यापारी अमित कुमार गोयल से करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये, डुमरबेडा के कारोबारी शंकर साहू से करीब 50 हजार रुपये और लोंबोई ओहदार टोली के लालथर साय से करीब पांच हजार रुपये लूटकर घटना को अंजाम दिया. युवकों द्वारा पकड़े गये अपराधी का नाम खुंटी का मुरहु निवासी नीतेश टुडू बताया जा रहा है. इधर, घायल अपराधी नीतेश टुडू का इलाज पुलिस की देखरेख में अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
इस मामले में सिमडेगा के एसपी संजीव कुमार ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. अपराधी से पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद भागे दो अन्य अपराधियों की पहचान हो गयी है. पुलिस जंगलों के अलावा अपराधियों के छुपने के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि अपराधी उनके जिले के नहीं है. बहुत जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तार हो जायेगी.