Loading election data...

जहां था बंदूक का शोर, अब इवीएम का जोर

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छोटानागपुर की सात सीटों तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा व कोलेबिरा में मतदान शांतिपूर्ण रहा़ सिसई व खूंटी में हिंसक घटनाओं के छोड़ दें, तो कहीं मतदान में गड़बड़ी की शिकायत नहीं है़ मतदाताओं ने बेखौफ अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सुबह से ही वोटर घरों से निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 3:13 AM
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छोटानागपुर की सात सीटों तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा व कोलेबिरा में मतदान शांतिपूर्ण रहा़ सिसई व खूंटी में हिंसक घटनाओं के छोड़ दें, तो कहीं मतदान में गड़बड़ी की शिकायत नहीं है़ मतदाताओं ने बेखौफ अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सुबह से ही वोटर घरों से निकलने लगे थे़ वोटराें में उत्साह था़ हालांकि 20 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत कम रहा. उत्साहित करनेवाली बात यह है कि कल तक जहां बंदूकों का शोर था, शनिवार को वोटिंग के दिन वहां ईवीएम का जोर दिखा़

सिमडेगा : नक्सल प्रभावित बूथों में बंपर वोटिंग, उत्साहित थे लोग
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटरों ने उत्साह दिखाया़ शहरी क्षेत्र की अपेक्षा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जम कर वोटिंग हुई है. सिमडेगा विधानसभा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तामड़ा, सिकरियाटांड़, भेलवाड़ी, क्रुशकेला, बिलिंग बिरा, कटासारु के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी वोटर सुबह से ही वोट देने निकल पड़े थे़

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदाताओं का भी उत्साह बढ़ता गया. मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया था. सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे जंगली इलाकों को अपने कब्जे में लेकर सफलतापूर्वक वोटिंग करायी. वोटिंग के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को जंगलों में गश्त लगाते हुए भी देखा गया.
हर आने-जाने वाले लोगों पर सीआरपीएफ के जवान पैनी नजर रख रहे थे. मतदान केंद्रों पर भी हर तरफ से सुरक्षा बलों की नजरें थी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के सिकरियाटांड़ बूथ नंबर 371 पर 3 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान हो चुका था. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. इसकी तुलना में अन्य ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कम रहा.
वोटिंग ट्रेंड
9 बजे 11.48%
11 बजे 26.92%
01 बजे 45.40%
कुल 64.74%
2014 में मतदान %
65.84%

Next Article

Exit mobile version