बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

ठेठइटांगर : सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर पंडरीपानी में जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया गया कि ट्रैक्टर जेएच 20 डी-4263 एवं जेएच 20 बी-1247 पर अवैध रूप से बालू लाद कर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 12:41 AM

ठेठइटांगर : सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर पंडरीपानी में जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया गया कि ट्रैक्टर जेएच 20 डी-4263 एवं जेएच 20 बी-1247 पर अवैध रूप से बालू लाद कर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. जब्त ट्रैक्टर को ठेठइटांगर थाना के हवाले कर दिया.