सिमडेगा : प्रखंड संसाधन केंद्र में साधन सेवियों की बैठक बीपीओ अनिल खलखो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में साधन सेवियों को कई निर्देश दिये गये. एसटीएसी कार्यक्रम के लिए चयनित दस विद्यालय से छात्रों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया.
जिन विद्यालयों रसोइयों का खाता नंबर अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे खाता नंबर प्राप्त कर बीआरसी में शीघ्र जमा करें. बरतन क्रय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही सभी सीआरपी को प्रतिदिन तीन विद्यालय का अनुश्रवण कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया. बैठक में बीपीओ पूनम कुजूर, बीआरपी जमील अंसारी, किशोर कुजूर, निधि प्रसाद, रीना पुरी, सुनील केरकेट्टा, हेमलता सोरेंग, रोशनी तिर्की, जगजीत कुमार आदि उपस्थित थे.