इतिहास की जानकारी देता है जतरा

बानो : जराकेल में ऐतिहासिक जतरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जतरा इतिहास की जानकारी देता है. उन्होंने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता के कारण लोग अपनी संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं. हमें अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने की आवश्यकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 1:03 AM

बानो : जराकेल में ऐतिहासिक जतरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जतरा इतिहास की जानकारी देता है. उन्होंने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता के कारण लोग अपनी संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं. हमें अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने की आवश्यकता है.

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ जगदीश बड़ाइक ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर किया, तत्पश्चात कवि किशन, सरिता देवी, अंजलि, चिंता देवी नितेश कश्यप आदि कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. रितु के नृत्य को लोगों ने खूब सराहा.
संचालन मनोज गोस्वामी ने किया. इस अवसर पर पन्नालाल , भूषण , प्रकाश, विश्वनाथ, ललित, गंगा, रूपेश, चंद्रपाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मोहित, उपाध्यक्ष दुर्गा, सचिव रामचंद्र, कोषाध्यक्ष रवि, उप कोषाध्यक्ष पारस, विनोद, पीयूष, शुभम, रामचंद्र, चंद्रभूषण, नारायण , रवींद्र, सोनू, विनोद, रिकी, भीम, संतोष, बबलू के अलावा सनराइज क्लब के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version