पदयात्रा जनसंपर्क कार्यक्रम नौ से
सिमडेगा. कांग्रेस क्रांति दिवस व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे जिले में पदयात्रा जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन नौ अगस्त से करेगा. यह कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही […]
सिमडेगा. कांग्रेस क्रांति दिवस व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे जिले में पदयात्रा जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन नौ अगस्त से करेगा. यह कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही प्रत्येक दिन दो प्रखंडों में जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नौ अगस्त को सुबह सात बजे गांधी मैदान में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा. बैठक में प्रखंडवार कार्यक्रम की तिथि भी निर्धारित की गयी. कार्यक्रम के तहत नौ अगस्त को कोलेबिरा व जलडेगा में, 11 अगस्त को ठेठइटांगर व बांसजोर में, 12 अगस्त को बोलबा व केरसइ में, 13 अगस्त को पाकुरटांड़ व कुरडेग में, 14 अगस्त को सिमडेगा में पदयात्रा जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से बेंजामिन लकड़ा, डीडी सिंह, जोनसन मिंज, विक्सल कोंगाड़ी, शमी आलम, अनूप केसरी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, शिव प्रसाद, अहलाद केरकेट्टा, जेम्स पी केरकेट्टा, अब्दुल सत्तार, इसीदोर केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.