फुटबॉल टूर्नामेंट आज से
कोलेबिरा. प्रखंड स्टेडियम में पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन 8 अगस्त को दोपहर एक बजे से किया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि सिमडेगा आयुक्त असीम विक्रांत मिंज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगहन उरांव होंगेे. उदघाटन मैंच बरसलोया और शिवनाथपुर के बीच खेला जायेगा. जानकारी खेल प्रभारी समीर अहमद और इम्तियाज आलम ने दी.
कोलेबिरा. प्रखंड स्टेडियम में पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन 8 अगस्त को दोपहर एक बजे से किया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि सिमडेगा आयुक्त असीम विक्रांत मिंज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगहन उरांव होंगेे. उदघाटन मैंच बरसलोया और शिवनाथपुर के बीच खेला जायेगा. जानकारी खेल प्रभारी समीर अहमद और इम्तियाज आलम ने दी.