विद्यालयों का किया निरीक्षण
कुरडेग(सिमडेगा). जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. बीआरसी केंद्र में शिक्षा अधिकारियों के साथ मध्याह्न भोजन से संबंधित ऑडिट कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसमें चार विद्यालय सचिव एमडीएम प्रतिवेदन के साथ उपस्थित थे. इस दौरान बीआरसी के लेखापाल अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने लेखापाल का एक दिन का हाजरी […]
कुरडेग(सिमडेगा). जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. बीआरसी केंद्र में शिक्षा अधिकारियों के साथ मध्याह्न भोजन से संबंधित ऑडिट कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसमें चार विद्यालय सचिव एमडीएम प्रतिवेदन के साथ उपस्थित थे. इस दौरान बीआरसी के लेखापाल अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने लेखापाल का एक दिन का हाजरी काटी. उन्होंने उत्क्रमित विद्यालय कुसियारपानी, मध्य विद्यालय बाघचटा, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुरडेग, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर बीइइओ शैलेंद्र मेहता, बीपीओ आभा कुमारी, एपीओ सुभाष हेमरोम आदि उपस्थित थे.