नौकरी के लिए भटक रही है स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी

फोटो : तारणी कुमारी.प्रतिनिधि, सिमडेगाहॉकी में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी तारणी कुमारी नौकरी के लिए दर-दर भटक रही है़ तारणी कुमारी जिले की बोलबा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कुंदमुंडा की निवासी है़ काफी मेहनत के बाद तारणी ने जिला से लेकर राज्य टीम तथा नेशनल हॉकी में अपनी प्रतिभा से इंटरनेशनल हॉकी टीम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 10:00 PM

फोटो : तारणी कुमारी.प्रतिनिधि, सिमडेगाहॉकी में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी तारणी कुमारी नौकरी के लिए दर-दर भटक रही है़ तारणी कुमारी जिले की बोलबा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कुंदमुंडा की निवासी है़ काफी मेहनत के बाद तारणी ने जिला से लेकर राज्य टीम तथा नेशनल हॉकी में अपनी प्रतिभा से इंटरनेशनल हॉकी टीम में अपनी जगह बनायी़ 2006 में जापान के गीपू काकामीघारा नामक स्थल पर इंटरनेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया़ उस जीत में तारणी की भी अहम भूमिका रही थी़ टीम के सभी खिलाडि़यों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया़ तारणी कई राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है़ तारणी वर्तमान में मध्यप्रदेश के ग्वालियर हॉकी एकेडमी सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है़ तारणी कुमारी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है़ तारणी नौकरी के लिए दर दर भटक रही है, किंतु उसकी कोई सुननेवाला नहीं है़ तारणी नौकरी के लिए कई बार धनबाद रेलवे तथा रांची रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन दे चुकी है, किंतु आश्वासन के अलावा तारणी को कुछ नहीं मिला़ इधर खेल मंत्री गीताश्री उरांव को भी नौकरी के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ़ सिमडेगा जिला हॉकी संघ ने भी तारणी को नौकरी दिलाने की मांग कई मंचों पर की़ जिला हॉकी संघ के सचिव मनोज कोनबेगी ने भी तारणी को नौकरी दिलाने की मांग की है़ झारखंड सरकार द्वारा स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी को सीधे नौकरी देने की घोषणा की गयी है़ कई खिलाडि़यों को नौकरी दी भी गयी है, किंतु तारणी को नौकरी के लिए दौड़ाया जा रहा है़ गीताश्री उरांव पिछले दिनों सिमडेगा आयी थी़ उन्होंने ने कई खिलाडि़यों को नौकरी देने की बातें कही थी़ बहरहाल जब अन्य खिलाडि़यों को नौकरी दी गयी, तो फिर तारणी को नौकरी से क्यों वंचित रखा जा रहा है!

Next Article

Exit mobile version