चाकू मार कर घायल किया
सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के जपकाकोना में एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक जपकाकोना निवासी अंतोनी लकड़ा गुरुवार की शाम अपने घर में था. इसी क्रम मंे उसके भाई से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. आवेश में आ कर उसने अंतोनी लकड़ा को चाकू से मार […]
सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के जपकाकोना में एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक जपकाकोना निवासी अंतोनी लकड़ा गुरुवार की शाम अपने घर में था. इसी क्रम मंे उसके भाई से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. आवेश में आ कर उसने अंतोनी लकड़ा को चाकू से मार कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.