9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेसियों ने मनायी नेताजी की 123वीं जयंती

सिमडेगा : जिला कांग्रेस समिति द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बेंजामिन लकड़ा , जिलाध्यक्ष अनूप केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष […]

सिमडेगा : जिला कांग्रेस समिति द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बेंजामिन लकड़ा , जिलाध्यक्ष अनूप केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के भाषणों से ही उनके विचार झलकते थे. वह एक ऐसे योद्धा थे, जो आजाद हिंद फौज को खड़ा कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. देश को एकसूत्र में बांधते हुए देश के युवाओं से कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इस नारा ने नौजवानों में देश के लिए कुर्बान होने का जोश भर दिया. उनका कहना था कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुका सकते हैं.
हम आजादी सिर्फ अपने बलिदान और परिश्रम से ही पा सकते हैं. इस मौके पर जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी सिंह , जोनसन मिंज, समी आलम, प्रदेश सेवादल के महासचिव प्रदीप केसरी, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, सांसद प्रतिनिधि अमित, प्रोफेसर रंजीत चौधरी, प्रो रोशन टेटे, प्रखंड अध्यक्ष नवीन बिरेन तिर्की, फ्रांसिस , मुखिया शिशिर मिंज, सिल्वेस्तर बागवार, फ्रांसिस खलखो, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के रावल लकड़ा, कौशल रोहिल्ला, अनिल खेस, अजीत नवरंगी, मनोज अग्रवाल, खुशीराम, मनोज केसरी , युवा उपाध्यक्ष आकाश सिंह , जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel